बिहार के वैशाली जिले के हाजीपुर में रविवार की रात बड़ा हादसा हो गया.
पहलेजा स्थित गंगा नदी से जल लेकर आ रहे 9 कांवरियों की झुलसकर मौत हो गई. कांवरियों का जत्था पहलेजा घाट से गंगाजल भरने और बाबा हरिहरनाथ का जलाभिषेक करने के लिए निकला था. इसी बीच औद्योगिक थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव में (नाइपर के सामने) रविवार की रात करीब 11.40 बजे हाई-वोल्टेज तार की चपेट में आने से 9 कांवरियों की मौके पर मौत हो गई, जबकि छह लोग गंभीर रूप से झुलस गए. हादसे में मृत कांवरिए जेठुई गांव के रहने वाले हैं.
बताया जा रहा है कि मरने वाले सभी कम उम्र के हैं. ये सभी डीजे ट्रॉली के ऊपर सवार हो कर पहलेजा घाट जा रहे थे. वहां से जल लेकर अपने गांव के मंदिर में जलाभिषेक करते लेकिन उससे पहले ही बड़ा हादसा हो गया. डीजे ट्रॉली जैसे ही सुल्तानपुर गांव से निकली वैसे ही ऊपर से गुजर रहे 11 हजार बोल्ट हाई टेंसन तार की चपेट में डीजे का हॉर्न सट गया जिससे ट्रॉली में करेंट आ गया और आग लग गई,उसपर सवार सभी लोग जिंदा जल गये