Baloda Bazar News: बलौदाबाजार के खोरसी नाला में कल सुबह नहाते वक्त बहे 17 वर्षीय नाबालिग युवक कुलदीप प्रजापति का शव आज सुबह घटना स्थल से लगभग आधे किमी दुर पानी में मिला।
Incident News: बलौदाबाजार खोरसी नाले में सोमवार सुबह नहाते वक्त एक नाबालिग पानी के तेज बहाव में बह गया था। उसकी मौत हो गई है। मंगलवार को मौके पर पहुंची एनडीआरएफ टीम ने घंटों ऑपरेशन चलाकर उसका शव खोज निकाला है। इस वाक्ये में एक बात बड़ी अजीब रही। सोमवार को रेस्क्यू के लिए पहुंची नगर सेना ने नाले में बडे पत्थर होने की बात कहते हुए मोटर बोट उतारने से इनकार कर दिया था। मंगलवार को एनडीआरएफ की टीम आई, तो उसी नाले में मोटर बोट उतारकर घंटों रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया।मिली जानकारी के अनुसार, मृतक कुलदीप प्रजापति पिता रामनिवास (17) उत्तरप्रदेश के कपिया गांव का रहने वाला है। वो यहां अपने परिचित के साथ घूमने आया था। सोमवार सुबह लगभग 8 बजे कुलदीप अपने दोस्तों के साथ नहाने गया। यहां वो बह गया था।
कुलदीप के नाले में बहने की जानकारी उसके दोस्तों द्वारा दिए जाने के बाद से ही रिश्तेदार कुलदीप की खोजबीन कर रहे थे। सोमवार शाम तक कुलदीप का पता न चलने पर साफ हो गया था कि उसकी मौत हो गई है। शव मिलने के बाद कोतवाली पुलिस ने मर्ग कायम कर लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बता दें कि जिले में लगातार बाढ़ की स्थिति बनी हुई है। नदी नालों के साथ बरसाती नालों में बहाव भी तेज है। इसे लेकर कलेक्टर दीपक सोनी ने पहले ही एनीकट या नदी-नालों में नहाने से मना किया है। घटना के बाद कलेक्टर ने फिर सभी से अपील की है कि अभी नदी-नालों में नहाने न जाएं, सुरक्षित रहें।
आधे किमी दूर मिला शव
एनडीआरएफ टीम मंगलवार सुबह से नाबालिग उसकी खोजबीन में जुट गई थी। घंटों पानी में मोटर बोट और गोताखोरों की मदद से तलाशी अभियान चलाया गया। काफी खोजबीन के बाद भी उसका शव नहीं मिला, तो खोजबीन का दायरा बढ़ाया गया। इस दौरान घटना स्थल से लगभग आधा किमी दूर लिमाही और पहंदा गांव के पास नाले के किनारे नाबालिक का शव झाडिय़ों में फंसा मिला, जिसे टीम ने बाहर निकाला।