मुस्लिम तेली जमात हनफिया मस्जिद अध्यक्ष अहमद रजा निर्बान को चुना गया
धमतरी हनफिया मुस्लिम तेली बिरादारी (मुतव्वली) अध्यक्ष का चुनाव दिनांक 03 अक्टूबर को सम्पन्न हुआ। जिसमे सर्व सम्मति से बिरादरी ने हाजी अहमद रज़ा निर्बान को अध्यक्ष पद के लिए चुना तत्पश्चात आज दिनांक 09 अक्टूबर को मुस्लिम तेली बिरादरी के सरपरस्त व प्रमुखो द्वारा नए मुतव्वली को कार्य भार सौंपा गया।
बधाई देने वालों मे समाज के विभिन्न लोग उपस्थित थे। जिसमे सरपरस्त हाजी अय्यूब निर्बान,अब्दुल रज्जाक खिलची,युसूफ रज़ा (गोड़) हाजी सलाम गोड, हाजी ताजुद्दीन खत्री, हाजी अख्तर रज़ा गोड, पूर्व अध्यक्ष हाजी सलाम खत्री, मुहम्मद असलम भाटी,हाजी अय्यूब गोरी, मुहम्मद आज़म निर्बान, असलाम कुछावा,हाजी मोइनुद्दीन खिलची,मुस्तफा रज़ा निर्बान, ctb अध्यक्ष एजाज गोड
सलाम तिगला,इमरान खिलची ,आदिल कुछावा,, इफ्तेकार रज़ा,इकबाल खोखर, अनस रज़ा, युवा नेता वसीम खिलची आदि समाज के लोग उपस्थित थे।