फतेह एजेंसी के संचालक को रोक कर गुप्ती से वार करने और लूटपाट की कोशिश करने का एक मामला सामने आया है। घटना साल्हेवारपारा सार्वजनिक शौचालय के पास शनिवार शाम 4 बजे घटित हुई। पीड़ित आरोपी के चंगुल से बच निकला और घटना की शिकायत सिटी कोतवाली में की गई। पुलिस द्वारा अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर जांच की जा रही है।

मिली जानकारी के मुताबिक चमेली चौक में फतेह एजेंसी के नाम पर दूध, दही, आईसक्रीम बेचने का व्यवसाय करने वाले अब्दुल कलाम मोटर सायलक में सवार होकर जालमपुर स्कूल की तरफ से अपनी दुकान जा रहा था तभी साल्हेवार पारा सार्वजनिक शौचालय के सामने खड़े एक व्यक्ति

ने गुप्ती जैसे धारदार हथियार दिखा कर उसे रोका और लूटपाट करने की कोशिश की इस बीच कलाम ने अपने को उस युवक की चंगुल से छुड़ा कर भाग गया। छीना झपटी के दौरान युवक ने उसके जेब में रखे रकम निकाल ली। घटना के बाद पीड़ित कलाम ने घटना की रिपोर्ट थाने में दर्ज करायी जिसके आधार पर आरोपी युवक के खिलाफ धारा 126 (2), 296, 118 (1) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर युवक की पतासाजी की जा रही है।
