Spread the love

 शनिवार को एसईसीएल सीएमडी डॉ प्रेम सागर मिश्रा ने दीपका खदान का दौरा कर उत्पादन- उत्पादकता की जानकारी ली।

Chhattisgarh News: कोरबा एसईसीएल के सीएमडी डॉ. प्रेमसागर मिश्रा ने दीपका खदान का निरीक्षण किया। बारिश से कोयला खनन पर पडे़ असर के बारे में जानकारी ली और उत्पादन बढ़ाने को लेकर की जा रही कोशिशों के बारे में स्थानीय प्रबंधन से पूछताछ किया। बारिश में कोयला खनन के साथ-साथ कोयले की परत से मिट्टी के हटाव पर असर पड़ता है। पिछले कुछ दिन से बारिश थमी हुई है। खदान में उत्पादन सामान्य दिनों की तरह अभी भी नहीं हो रहा है। इसे लेकर सीएमडी प्रेमसागर मिश्रा ने शनिवार को दीपका खदान का निरीक्षण किया। खदान के भीतर उस स्थान पर पहुंचे जहां निजी ठेका कंपनियां और एसईसीएल विभागीय स्तर पर कोयला खनन कर रही है। सीएमडी ने ठेका कंपनियाें से कोयला खनन की जानकारी ली। उनके द्वारा लगाई गई मशीनों को भी देखा। उत्पादन कैसे बढ़ाया जाए इस पर चर्चा किया।

Korba News: एसईसीएल की ओर से खोदे जा रहे पेंच पर भी पहुंचे और विभागीय अधिकारियों से उत्पादन के संबंध में जानकारी ली। खदान विस्तार के लिए अधिग्रहित की जा रही भूमि के बारे में जानकारी ली। इसके बाद लीलागर नदी के तटबंध पहुंचे। यहां से उन्होंने नदी को देखा और नदी का पानी खदान तक बारिश होने पर नहीं आ सके, इस संबंध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। साथ ही खदान के तटबंध को सुरक्षित रखने किए जा रहे कोशिशों के बारे में भी जाना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *