किसान नेता करेंगे कलेक्टर से नकली या संदिग्ध खाद के सेम्पलिंग जांच की मांग —–
परलकोट किसान महासंघ के अध्यक्ष श्री बुद्धूदेव सरकार ने प्रेस को जानकारी देते हुए कहा है की क़ृषि विभाग ने परलकोट के किसानो के प्रति हमेशा ही उदासीनता का रवैया अपनाया है लगातार नकली खाद के खबरों से और सरकारी बोरी मे नकली खाद का मिलना जैसे बड़े मामले के बाद भी वे संदिग्ध फर्टीलाज़ार कंपनियों के पोटास खाद के सेम्पलिंग जांच नहीं कर रहे है अब इस मामले मे जिला कलेक्टर का हस्ताक्सेप जरुरी हो गई है शासन को किसानो के हित और खाद के प्रति जन्मे नकली होने के संदेह पे कार्य करना ही होगा लगातार अधिकारियो के संलीपता से क्षेत्र मे नकली खाद खपया जाता रहा है जिसका जांच और फसलों के उत्पादन मे होने वाले फर्क और नुकसान का जिम्मेदारी तय होनी चाहिए जिससे शासन यह तय करें की यदि क्षेत्र मे कविता फर्टीलाज़ार और अन्य संदिग्ध फटीलज़ार से फसलों के उत्पादन मे जो फर्क पड़ेगा उसका भरपाई शासन स्तर से हो, कल हम किसान संघ के तरफ से एसडीएम जी के माध्यम से कलेक्टर महादय जी को खाद के प्रत्येक गाड़ी के संपलिंग जांच के लिए ज्ञापन देंगे जांच न होने के स्तिथि मे किसानो के उत्पादन मे होने वाले फर्क का जिम्मेदारी शासन को ही देंगे जिससे किसानो का अहित भविष्य मे और ना हो सके, इसके लिए हम संदिग्ध खाद बिक्रेता के खिलाफ आंदोलन भी करेंगे