Kumhari Bus Accident Update: एम्स अस्पताल में घायलों के परिजनों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। हादसे में घायल हुए लोगों के परिजनों
रायपुर : Kumhari Bus Accident Update: राजधानी रायपुर से सटे दुर्ग के कुम्हारी में मंगलवार को एक बड़ा हादसा हो गया। यहां एक केडिया डिस्टलरी के कर्मचारियों से भरी बस अनियंत्रित होकर खदान में गिर गई। हादसे में 12 कर्मचारियों की मौत हो गई है। वहीं, 13 लोग घायल हैं। इनमें 7 की हालत गंभीर है। मृतकों में 2 महिलाएं भी शामिल हैं। इस हादसे में घायल 10 लोगों को इलाज के लिए राजधानी रायपुर के एम्स अस्पताल लाया गया है। यहां सभी का इलाज किया जा रहा है। वहीं, घायलों के इलाज के बीच एक बड़ी खबर निकलकर आमने आ रही है। एम्स अस्पताल में घायलों के परिजनों को किसी भी प्रकार की मदद नहीं मिल रही है।
मिली जानकारी के अनुसार, एम्स अस्पताल में घायलों के परिजनों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। हादसे में घायल हुए लोगों के परिजनों को दवा, प्लास्टर और खाने के लिए भटकना पड़ रहा है। इतना ही नहीं घायलों की परिजनों को एम्स अस्पताल के बाहर से अपने पैसों से इलाज का सामान खरीदना पड़ रहा है। घायलों के परिजनों को केडिया डिस्टलरी से भी कोई सहयोग नहीं मिल रहा है
घायलों के परिजनों में अधिकतर महिलाएं हैं, जो खाने-पीने की वस्तुओं से लेकर दवाओं के लिए एम्स अस्पताल के बाहर पैदल ही इधर उधर भटक रही है। घायलों के परिजन दवा के लिए परेशान हो रहे हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि एम्स और बाहर की दुकानों में जरुरी दवाओं का स्टॉक उपलब्ध नहीं है।