भू- माफियाओ से नहि बच रही व्यपारीयों तक की जमिने
धमतरी – २४/१०/२०२४
मकइ चौक स्थित मक्की साह बाबा मजार गली के अंतिम मे पुराना तालाब जो पूर्व मे गणेश तालाब के नाम से मशहुर था भूमि स्वामी मो. इब्राहिम पिता रसूल मुहम्मद के वरिसान के नाम पर दर्ज संयुक्त जमीन(खाली प्लॉट) को आज शहर के भू माफियाओ द्वारा जबरिया कबजा करने की खबर सामने आई है
मो.इब्राहिम के वारिसानों ने आरोप लागाया है की परिवारिक संपत्ती मे से एक सुंदरगन्ज वार्ड की खाली जमीन खसरा नं. २२७/४ की ११९६२.५ वर्ग फीट तथा खसरा नं. २२८/९ की ३९२ वर्ग फुट जमीन पर अशोक वस्त्रालय द्वारा जबरिया कबजा किया जा रहा है ..इस विषय मे विवाद की स्थिती पैदा न हो इसलिये भुमि स्वामी ने सिटी कोतवाली पहुच कर लिखित आवेदन प्रस्तुत कर थाना प्रभारी से अपनी भूमि की रक्षा हेतू निवेदन किया है
आवेदक ने बताया की
जबरिया कब्जा करने वालों से जमीन का दस्तावेज मांगने पर सिमांकन नही होने की बात कह कर बात को घुमाया जा रहा है .. मो. सज्जाद भूमि स्वामी ने जब काम बंद करनेकी अपील की तो जबरिया कबजाधारी अशोक वस्त्रालय के मलिक ने अपनी पहुच और राऊब का जिक्र करते हुये तेरी जमीन कब मेरी होगी तुझे पता ही नही चलेगा देख आज ही सिमांकन करावा कर तुझे सबक सिखाता हू फिर साबित करते रहना जमीन तुम्हारी है यहा पैसे से सब होता है बोल कर धमाकाने लागा
जमीन पर न्यूवं कालम डाळ दीया गया
लेकिन कारवाही अभि तक नही हुई है सवाल ये उठता है की क्या सच मे भू माफियाओ का दबदबा बोल रहा है या इन्साफ के कानून का डंडा चलेगा और गुंडागर्दी ख़त्म की जाएगी