Spread the love

पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित पत्रकार वार्ता में पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय ने बताया कि 17 मार्च को दोपहर में मोती बंगला निवासी उमा भारती घर के सामने सब्जी वाले के ठेले से सब्जी खरीद रही थी।

देवास, शहर के मोती बंगला क्षेत्र से पिछले दिनों रिटायर्ड महिला शिक्षिका के गले से चेन खींचकर फरार हुए भोपाल के आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित भोपाल का रहने वाला है और मध्यप्रदेश के साथ ही उत्तर प्रदेश तक लूट की वारदातों में आरोपित है। पुलिस ने आरोपित के कब्जे से लूटी गई चेन और वारदात में प्रयुक्त पल्सर मोटर साइकिल भी जब्त की है।

पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित पत्रकार वार्ता में पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय ने बताया कि 17 मार्च को दोपहर में मोती बंगला निवासी उमा भारती घर के सामने सब्जी वाले के ठेले से सब्जी खरीद रही थी। इसी दौरान बिना नंबर की एक काले रंग की मोटर साइकिल पर सवार मुंह पर केसरिया रंग के गमछे पहने एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसके गले से सोने की चेन खींचकर भाग निकला था। मामले में पुलिस ने अज्ञात आरोपित के खिलाफ केस दर्ज किया था।

एसपी के निर्देश पर पुलिस टीमों ने शहर से बाहर जाने वाले रास्ते एवं टोल के सीसीटीवी फुटेज चेक किए। कैमरों की फुटेज में इंदौर-भोपाल हाईवे पर महिला द्वारा बताए हुलिये का व्यक्ति पल्सर मोटरसाइकिल के दिखा। करीब 750 सीसीटीवी फुटेज को चेक करने के बाद शातिर चेन स्नैचर आरोपित की 42 वर्षीय फिरोज उर्फ लोटिया पुत्र शफीक खान निवासी गली नं. 3 सलीम चौक काजी कैंप भोपाल के रूप में पहचान हुई। पुलिस ने जांच के बाद आरोपित को गिरफ्तार कर उसके पास से घटना में प्रयुक्त पल्सर बाइक, एक मोबाईल व 1 सोने की चेन जब्त की।

आरोपित ने पूछताछ में बताया कि 20 मार्च को जिला सागर के मकरोनिया थाना क्षेत्र से एक महिला के गले से सोने की चेन एवं 22 मार्च को जिला विदिशा के गंजबासौदा थाना क्षेत्र से एक महिला के गले से सोने की चेन भी उसने लूटी थी। फिरोज के खिलाफ मध्य प्रदेश के विभिन्न शहरों के थानों सहित उत्तर प्रदेश के झांसी शहर सहित करीब 31 आपराधिक प्रकरण दर्ज मिले हैं। पुलिस आरोपित से अन्य वारदातों को लेकर भी पूछताछ कर रही है। साथ ही संबंधित थानों को भी इसके द्वारा की गई वारदातों के संबंध में जानकारी दी जा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *