Spread the love

आईपीएल के पहले मैच में मिली शिकस्त के बाद सनराइजर्स हैदराबाद मुंबई के खिलाफ जीत का लक्ष्य लेकर उतरी है। वहीं, मुंबई को भी पहली जीत की तलाश है। ऐसे में ट्रेविस हेड ने विस्फोटक प्रदर्शन किया है। उन्होंने विरोधी टीम के खिलाफ 24 गेंदों में 62 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से नौ चौके और तीन गगनचुंबी छक्के निकले। वहीं, उनका स्ट्राइक रेट 258.33 का रहा।

SRH vs MI Travis Head became the batsman to score the fastest fifty for Hyderabad, broke david warner record

सनराइजर्स हैदराबाद बनाम मुंबई इंडियंस लाइव स्कोर – फोटो : IPL

विस्तार

सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच जारी पांचवें आईपीएल मैच में ट्रेविस हेड ने दमदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने एमआई के गेंदबाजी आक्रमण को निशाना बनाते हुए आक्रामक प्रदर्शन किया और सबसे तेज अर्धशतक लगाया। घरेलू मैदान का फायदा उठाते हुए ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। 

Trending Videos

आईपीएल के पहले मैच में मिली शिकस्त के बाद सनराइजर्स हैदराबाद मुंबई के खिलाफ जीत का लक्ष्य लेकर उतरी है। वहीं, मुंबई को भी पहली जीत की तलाश है। ऐसे में ट्रेविस हेड ने विस्फोटक प्रदर्शन किया है। उन्होंने विरोधी टीम के खिलाफ 24 गेंदों में 62 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से नौ चौके और तीन गगनचुंबी छक्के निकले। वहीं, उनका स्ट्राइक रेट 258.33 का रहा। 

ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा ने तोड़ा डेविड वॉर्नर का रिकॉर्ड
मुंबई के खिलाफ खेले जा रहे इस मुकाबले में ट्रेविस हेड ने अपने साथी खिलाड़ी का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। उन्होंने  डेविड वॉर्नर के रिकॉर्ड को तोड़कर अपने नाम कर लिया। दरअसल, हेड ने मुंबई के खिलाफ अपना अर्धशतक 18 गेंदों में पूरा किया जबकि डेविड वॉर्नर ने 2015 में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 20 गेंदों में अर्धशतक लगाया था। हेड के बाद अभिषेक शर्मा भी इस सूची में शामिल हो गए। उन्होंने 19 गेंदों में आईपीएल 2024 का अपना पहला अर्धशतक लगाया। वह 23 गेंदों में तीन चौकों और सात छक्कों की मदद से 63 रन बनाने में कामयाब हुए। इस लिस्ट में चौथे नंबर पर डेविड वॉर्नर ही हैं। वहीं, पांचवें नंबर पर मोइसेस हेंरीक्वेस बने हैं जिन्होंने आरसीबी के खिलाफ 2015 में हैदराबाद में खेले गए मैच में 20 गेंदों में अर्धशतक लगाया था। छठे नंबर पर डेविड वॉर्नर का नाम दर्ज है। 

सनराइजर्स हैदराबाद के लिए सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले खिलाड़ी

संख्याखिलाड़ीगेंदविरोधी टीमजगहसाल
1ट्रेविस हेड18मुंबई इंडियंसहैदराबाद2024
2अभिषेक शर्मा19*मुंबई इंडियंसहैदराबाद2024
3डेविड वॉर्नर20चेन्नई सुपर किंग्सहैदराबाद2015
4डेविड वॉर्नर20कोलकाता नाइट राइडर्सहैदराबाद2017
5मोइसेस हेंरीक्वेस20रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरुहैदराबाद2015
6डेविड वॉर्नर21रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरुबेंगलुरु2016

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *