Spread the love

जिले के समस्त प्राइवेट स्कूलों की सत्र 2024-25 की बढ़ी हुई फीस वापस करने की मांग को लेकर छात्र पालक संघ पंहुचा शिक्षा विभाग

धमतरी – छत्तीसगढ़ छात्र पालक संघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री नज़रुल खान आज धमतरी के दौरे पर पंहुचे।पालक संघ के अध्यक्ष व धमतरी के जिलाध्यक्ष श्री अब्दुल सादिक़ खान अपनी टीम के साथ कलेक्ट्रेट पहुंच कर सबसे पहले अपर कलेक्टर जी.आर.मरकाम से मुलाकात कर स्थिति से अवगत कराया

पालक संघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री नज़रुल खान ने अभी हाल ही में ग्राम चुरियारा डीह में कक्षा 2 में पढ़ने वाली  बच्ची की स्कूल के गेट और दीवार के गिरने पर हुई मौत के संबंध में कड़े निर्देश जारी करने एवं मामले में जिम्मेदार लोगों पर कार्यवाही कर तत्काल पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की

पालक संघ की मांग पर अपर कलेक्टर श्री मरकाम ने तत्काल SDM और जिला शिक्षा अधिकारी को फ़ोन पर ऐसे विद्यालयों में जो जर्जर हो चुके हैं उनमें कक्षाएं ना लगाने हेतु निर्देश जारी करने हेतु आदेशित किया

इसके पश्चात छात्र पालक संघ की टीम धमतरी के जिला शिक्षा अधिकारी श्री टी.आर. जगदल्ले से मिलने उनके कार्यालय पहुंची

पालक संघ के अध्यक्ष श्री नज़रुल खान ने जिला शिक्षा अधिकारी से धमतरी जिले के सभी प्राइवेट विद्यालयों के द्वारा सत्र 2024-25 के लिए बढ़ाई गई फीस पर रोक लगाने की मांग की

पालक संघ ने धमतरी जिले के 6 प्राइवेट विद्यालयो की विभागीय ऑडिट करवाने की मांग की और शिक्षा बेचकर लाभ कमाने वाले स्कूलों   के खिलाफ शिक्षा के अधिकार अधिनियम की धारा 13 के तहत लाभ के रूप में पालकों से वसूली गयी रकम को केपिटेशन शुल्क मानते हुए इन स्कूलों पर 10 गुना जुर्माना लगाकर स्कूलों की मान्यता समाप्त करने की मांग की गई।

माँग करने वालों में पालक संघ धमतरी के जिला अध्यक्ष श्री अब्दुल सादिक़ खान के साथ पालक संघ के श्री मुस्तफ़ा रज़ा, सागर त्रिपाठी, प्रदीप राव,भूपेंद्र रजक, नमिता जायसवाल, सागरिका साहू आदि प्रमुख रूप से उपस्थित हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *