2026 तक देश नक्सल समस्या से मुक्त होगा, छत्तीसगढ़ में गृहमंत्री अमित शाह ने कहा
रायपुर। छत्तीसगढ़ में गृहमंत्री अमित शाह ने कहा है कि 2026 तक देश नक्सल समस्या से मुक्त होगा। वामपंथ उग्रवाद की समस्या को मोदी सरकार ने चुनौती की तरह स्वीकार किया है। केंद्रीय गृह मंत्री यहां प्रेस वार्ता में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि हमने लोगों में विश्वास बढ़ाया है और कई प्रदेश में नक्सल समस्या से मुक्त हुआ है। नक्सल की घटना कम हुई है। वर्ष 2026 तक देश नक्सल समस्या से मुक्त होगा। दूसरी तरफ सीएम विष्णु देव साय और गृह मंत्री विजय शर्मा की तारीफ की। कहा कि वामपंथी उग्रवाद पर अब अंतिम प्रहार होगा। शाह ने कहा कि मैं कहता हूं कि हमला नहीं करें। हमारी सरकार ने रोजगार के लिए काम किए हैं। बस्तर बटालियन की तरह भर्ती होगी।