Spread the love

काँकेर -पखांजूर न्यूज़-पखांजूर क्षेत्र मे राजनांदगाव के खाद निर्माता कविता फर्टीलाज़ार जिसका राजस्थान मे बड़े पैमाने का खाद उत्पादन है

पखांजूर क्षेत्र मे राजनांदगाव के खाद निर्माता कविता फर्टीलाज़ार जिसका राजस्थान मे बड़े पैमाने का खाद उत्पादन है जहा से ज्यादातर पोटास खाद देश के बिभिन्न राज्य मे खाद की आपूर्ति किया जा रहा है जो लगातार संदेह के घेरे मे है जिसे क़ृषि अधिकारियो का खुला संरक्षण प्राप्त है जिस फार्म का पिछले वर्ष तक कोइ भी सक्षम लाइसेंस उपलब्ध नहीं था इसी वर्ष फार्म द्यारा शासन को गुमराह कर ओ फार्म का पंजीयन किया गया और देश के विभिन्न राज्य मे संदिग्ध खाद के आपूर्ति मे श्रेष्ठ बना हुआ है जिसपर जांच के नाम पर हाथ देने मे क़ृषि विभाग अक्षम और निष्क्रिय सावित हुए है लगातार एक माह से नकली और संदिग्ध खाद के जांच न होने के खबरों के बाद एक माह बाद कुछ ही दुकानों को आगा कर फिर निरीक्षन किया जाना और फिर निरीक्षन ठन्डे बस्ते मे जाना भी जांच का विषय है और क़ृषि निरीक्षक द्यारा इतने लम्बे समय से सोये रहना भी अनेको संदेह को जन्म लेता है उधर जिले के क़ृषि उपसंचालक के रिटायर्ड के लिए एक बड़ा फण्ड निजी खाद कंपनियों द्यारा निर्धारित किये जाने की अफवाह भी क़ृषि ब्यापारियों मे फैली हुई है जिस कारण आज तक कविता फर्टीलाज़ार, मधु फर्टीलाज़ार, आई पी एल जैसे निजी खाद कपनी के संदिग्ध पोटास को अधिकारी जांच करवाने से डर रहे है कही न कही क़ृषि निरीक्षक और अधिकारियो का यह डर क़ृषि उप संचालक के रिटायर्ड के अंतिम समय मे निजी खाद कंपनियों द्यारा दिए जाने वाले एकमुश्त बड़े फण्ड के अफवाह से प्रभावित होती नज़र आ रही है, अब आगे स्तिथि इस मोड़ पे खड़ी है जिसमे राज्य और जिला शासन प्रशासन के हस्ताक्क्षेप से ही सही जांच संभव हो सकता है क्युकी क़ृषि विभाग द्यारा निजी खाद उत्पादको के खिलाफ कोइ कारवाही की आशा करना अब बेकार है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *