Spread the love

अंजुमन हा. से. स्कूल में बड़ी शान से लहराया तिरंगा

अंजुमन हॉयर सेकेण्डरी स्कूल धमतरी में गणतंत्र दिवस (यौमें जम्हूरिया) का 76 वीं वर्षगाठ शाला में जोर शोर से मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनाब हाजी गुलाम अहमद रजा साहब (सद्र हनफिया मस्जिद) द्वारा तिरंगा झंडा फहराया गया। विशिष्ट अतिथि के रूप में अंजुमन इस्लामिया कमेटी व अंजुमन तालीम कमेटी के अध्यक्ष जनाब शेख मोबिन साहब, सैय्यद नवाब अली, निसार खान, अब्दुल हकीम खान, मो० इमरान मेमन, साजिद भाई, सैय्यद अफजल अली रिज़वी, हाजी गुलाम रोकड़िया, मो० अलताफ, हाजी सादिक हुसैन, अब्दुल रउफ भाई, हाजी अब्दुल रशीद, मो० नौशाद, डा० मेहताब उस्मान, नासीर भाई, हाजी अब्दुल हमीद, अब्दुल मजीद, एम.ए. फहीम पत्रकार, हाजी जियाउद्दीन बाठिया, डॉ० मोहम्मद रिजवान, हाजी मोहम्मद रफीक, मौलाना अख्तर, हाफिज अब्दुल सुब्हान, काशीफ रजा, नूर मोहम्मद, मकसूद भाई, महबूब भाई, मो० फिरोज, जाफर अली, हाजी जमील भाई, हाजी गुलाम रोकड़िया, हाफिज मुस्तकीम, मो० सलीम बारी, सै० फिरोज अली, हाजी नजीर अहमद सिद्दीकी, सतीश कुमार चतुर्वेदी, अब्दुल रशीद मेमन साहब आदि उपस्थित थे।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनाब हाजी गुलाम अहमद रजा साहब ने अपने संक्षिप्त उद्बोधन में गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि विश्व का सबसे बड़ा संविधान डॉ० भीमराव अम्बेडकर ने बनाया। संविधान की रक्षा करना हम सभी का कर्तव्य है। हम सभी अलग-अलग जाति, धर्म, वर्ग, एवं सम्प्रदाय के लोग एक साथ नजर आ रहे है वह संविधान की ही देन है। हम सभी को संविधान के कर्तव्यों का पालन करना चाहिए। आज के बच्चे कल का भविष्य है। वे शिक्षक स्कूल समाज, राज्य व देश का नाम रौशन करेंगे।

अंजुमन इस्लामिया कमेटी के अध्यक्ष जनाब शेख मोबिन साहब ने 76 वें गणतंत्र दिवस की मुबारकबाद दी इस अवसर पर उन्होने बच्चों को अच्छे से पढ़ाई कर अपने माता स्कूल, शहर, प्रदेश का नाम रौशन करने को कहा। पिता,

एम.ए. फहीम (वरिष्ठ पत्रकार) ने 76 गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि आज के दिन देश में संविधान लागू हुआ था। हमें संविधान में बनाए गए कानून का हम सभी को पालन करना चाहिए। ताकि आपस में एकता और भाईचारा बनी रहे। उन्होने गणतंत्र दिवस को लोकतंत्र का त्यौहार कहा। डॉ० मेहताब उस्मान ने बच्चो को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएँ देते हुए अच्छे से पढ़ाई कर उत्कृष्ठ परीक्षा परिणाम लाने के साथ अपना, अपने स्कूल एवं माला पिता का नाम रौशन करने को कहा।

कार्यक्रम का सफल संचालन शाला के वरिष्ठ उर्दू शिक्षक मो० असलम भाटी सर ने किया। एवं समापन शाला की प्राचार्या श्रीमती शबाना खान ने किया एवं गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएँ देते हुए आए हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर कार्यक्रम में शाला के प्रशासक श्री असदुल हुसैन सर, उपप्राचार्य अब्दुल सत्तार खान, प्रधान प्राठिका फिरोजा खान, साबरा हुसैनी, फरीद खान, चित्रकुमार ध्रुव, मंजू देवांगन, राबिया खान, सरोज शिंदे, भारती सिन्हा, राजेन्द्र साहू, मेनका पटेल, डिगेश्वर गजेन्द्र, नेहा पदमवार, हमीदा मेमन, नाजमा खान, नाजमा शेख, शबाना अंजुम, निकहत कुरैशी, मुमताजं बेगम, अमीना खान, मेहरूननिशा, रजिया बेगम, इर्मला भाण्डेकर एवं छात्र-छात्राएँ आदि उपस्थित थें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *